पथ निर्माण विभाग झारखण्ड संवर्ग के नियंत्रणाधीन झारखण्ड अभियंत्रण सेवा वर्ग-2 के सहायक अभियंताओं (असैनिक) को कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार सरकार के पत्रांक 4674 दिनांक 15.05.1992 के आलोक में विहित विभागीय/व्यवसायिक परीक्षा में उत्र्तीणता से अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से विमुक्त करने के संबंध में ।